शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Mumbai Indians and Sunrisers Hyderabad IPL match highlights
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (20:52 IST)

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स - Mumbai Indians and Sunrisers Hyderabad IPL match highlights
File photo : Mumbai Indians
शारजाह। मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर 34 रन से बड़ी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। मैच के हाईलाइट्‍स...

बुमराह ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए : जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर हैदराबाद के मंसूबों पर पानी फेर दिया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने पहले अब्दुल समद को पैवेलियन भेजा और पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को 10 रन पर आउट किया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए बुमराह, बोल्ट और पेंटिसनसन ने 2-2 विकेट आपस में बांटे। 

हैदराबाद का छठा विकेट आउट : हैदराबाद ने 19वें ओवर में अब्दुल समद (20) का विकेट 168 रन के स्कोर पर गंवाया। हैदराबाद का स्कोर 18.3 ओवर में 171/6। अब उसे 9 गेंद पर जीत के लिए 38 रन की दरकार। अभिषेक शर्मा 10 और राशिद खान 0 पर नाबाद।

हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका, वॉर्नर आउट : हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका जेम्स पेंटिनसन ने डेविड वॉर्नर (60 रन, 44 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) का विकेट लेकर दिया है। वॉर्नर जब 16वें ओवर में आउट हुए, तब स्कोर 142/5 था। क्रीज पर अभिषेक शर्मा 7 और अब्दुल समद 13 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद को जीत के लिए अब 30 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है।

हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाए : हैदराबाद ने 2 ओवर में 2 कीमती विकेट गंवा दिए। केन विलियम्सन 3 और टीम इंडिया की अंडर 19 के कप्तान प्रियम गर्ग 8 रन बनाकर आउट हो गए। 15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 139/4। वॉर्नर 58 और अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद हैदराबाद को 30 गेंदों में 70 रनों की जरूरत।

वॉर्नर के अर्धशतक ने हैदराबाद की उम्मीदें जगाई : पिछले आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' पहनने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाकर हैदराबाद की जीत की उम्मीदें जगा दी हैं। डेविड वॉर्नर 50 रन (34 गेंद) केन विलियम्सन 3 रन पर नाबाद है। हैदराबाद ने 12 ओवर में 2 विकेट 115 रन बनाए हैं। अब उसे जीत के लिए 48 गेंदों में 94 रनों की दरकार है। 

10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 96/2 : 10 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर 35 रनों पर नाबाद हैं जबकि नए बल्लेबाज केन विलियम्सन को अपना खाता खोलना बाकी है। 
 
हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा : मनीष पांडे (19 गेंद, 30 रन, 4 चौके, 1 छक्का) के रूप में हैदराबाद का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा है। मनीष को पेंटीनसन की गेंद पर पोलार्ड ने लपका। हैदराबाद का दूसरा विकेट 10वें ओवर में 94 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। 
 
हैदराबाद को 66 गेंदों में 123 रनों की जरूरत : 9 ओवर में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। अब उसे शेष 66 गेंदों में 123 रनों की जरूरत है। कप्तान डेविड वॉर्नर 27 और मनीष पांडे 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

7 ओवर मे हैदराबाद का स्कोर 59/1 : 7 ओवर में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर 16 और मनीष पांडे 15 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद ने पहला विकेट 34 रन (4.1 ओवर) पर गंवाया। बोल्ट की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (25, 15 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) हार्दिक पांड्‍या को कैच थमा बैठे।

हैदराबाद ने 3 ओवर में ठोंके 30 रन : शारजाह जैसे छोटे मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धूमधड़ाका मचा दिया है। जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंदों में 2 चौके व 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाए हैं जबकि दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर 3 रन पर नाबाद हैं।
 
डिकॉक का तूफानी अर्धशतक : क्विंटन डिकॉक के 39 गेंदों पर 4 चौकों व 4 छक्कों की मदद से बनाए गए 67 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा।
 
मुंबई के लिए डिकॉक के अलावा ईशान किशन ने 31, हार्दिक पांड्‍या ने 28 रनों का योगदान दिया। कीरोन पोलार्ड 13 गेंदों पर 25 (3 छक्के) और क्रुणाल पांड्‍या 4 गेंदों पर 20 (2 चौके, 2 छक्के) रन बनाकर नाबाद रहे। सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने 22 विकेट आपस में बांटे।
 
सनराइजर्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। सनराइजर्स की टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा जबकि खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और टी नटराजन।।
 
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।