रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mumbai Indians beat Royal Challengers Bangalore by 6 runs
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (00:31 IST)

IPL 2019 : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को हराकर आईपीएल में दर्ज की पहली जीत

IPL 2019 : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को हराकर आईपीएल में दर्ज की पहली जीत - Mumbai Indians beat Royal Challengers Bangalore by 6 runs
बेंगलुरु। हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों की आक्रामक बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह की डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 रन से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोला।
 
बेंगलोर के सामने 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन बुमराह ने 20 रन के एवज में 3 विकेट लेकर उसकी पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेरा। विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 46 रन और पार्थिव पटेल ने 22 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया, लेकिन वे डिविलियर्स थे जिन्होंने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 41 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद बेंगलोर 5 विकेट पर 181 रन ही बना पाया।
 
इससे पहले युजवेंद्र चहल ने 38 रन देकर 4 विकेट लिए। उमेश यादव (26 रन देकर 2) और मोहम्मद सिराज (38 रन देकर 2) ने उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन मुंबई हार्दिक पंड्या की 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी से 8 विकेट पर 187 रन तक पहुंचने में सफल रहा। कप्तान रोहित शर्मा (33 गेंदों पर 48 रन) ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन और युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया। 
 
बेंगलोर को अंतिम 4 ओवर में 41 रन चाहिए थे। ऐसे में बुमराह ने 1 ओवर में केवल 1 रन दिया और शिमरोन हेटमायर (5) को आउट किया। इससे बेंगलोर पर दबाव बढ़ गया। डिविलियर्स ने हार्दिक के अगले ओवर में 2 छक्कों की मदद से 18 रन बटोरकर हिसाब बराबर कर दिया। बुमराह ने अगले ओवर में फिर से 5 रन दिए और कोलिन डि ग्रैंडहोम (2) का विकेट लिया। अब 6 गेंद पर 17 रन चाहिए थे लेकिन लसिथ मलिंगा ने अंतिम ओवर में केवल 10 रन दिए।
 
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए और कोहली भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। कोहली और बुमराह के बीच की जंग में पहला चरण भारतीय कप्तान के नाम रहा तो दूसरा चरण देश के शीर्ष गेंदबाज ने अपने नाम किया।
 
मोईन अली (13) के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कोहली को शुरू में ही बुमराह का सामना करना पड़ा और उन्होंने 3 चौकों से उनका स्वागत किया। बुमराह जब दूसरा स्पैल करने आए तो कोहली अर्द्धशतक के करीब थे लेकिन उन्होंने पुल करके मिडविकेट पर हार्दिक पंड्या को कैच थमा दिया। कोहली इस बीच सुरेश रैना (5034) के बाद आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
 
बेंगलोर की तरफ से शुरू में पार्थिव ने रन गति बनाई जिससे पॉवरप्ले तक बेंगलोर का स्कोर 1 विकेट पर 60 रन हो गया। मयंक मार्कंडेय ने पार्थिव को बोल्ड करके कोहली के साथ उनकी 21 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी खत्म की। मार्कंडेय को अगली गेंद पर एबी डिविलियर्स का भी विकेट मिल जाता लेकिन युवराज कैच लेने से चूक गए।
 
डिविलियर्स ने इसका पूरा फायदा उठाकर 2017 के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे लसिथ मलिंगा को निशाना बनाया। डिविलियर्स ने मलिंगा की जो पहली 4 गेंदें खेलीं, उन पर 3 छक्के और एक चौका लगाया तथा 31 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया।
 
इससे पहले रोहित और क्विटंन डिकॉक (20 गेंदों पर 23 रन) मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। उमेश पर लगाया गया खूबसूरत फ्लिक हो या नवदीप सैनी पुल शॉट से लगाया गया छक्का, रोहित शुरू से हावी होकर खेलने के मूड में लग रहे थे लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
 
उमेश दूसरे स्पैल के लिए आए। उनकी पटकी हुई गेंद पर रोहित सही टाइमिंग से पुल नहीं कर पाए। गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और सिराज ने लांग आफ पर हवा में लहराता कैच लपक लिया। रोहित ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
चहल ने इससे पहले डिकॉक को बोल्ड करके बेंगलोर को पहली सफलता दिलाई थी। युवराज ने चहल की लगातार गेंदों पर 3 आकर्षक छक्के लगाए लेकिन यह लेग स्पिनर बदला चुकता करने में सफल रहा। युवराज चौथी गेंद को भी छक्के के लिए भेजने के प्रयास में लांग ऑफ पर कैच दे बैठे। मुंबई का स्कोर 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 139 रन था लेकिन अगले 2 ओवर में केवल 8 रन बने और इस बीच 3 बल्लेबाज पैवेलियन लौटे।
 
चहल ने विश्वसनीय बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार को अपनी चतुराईभरी गेंदबाजी के जाल में फंसाकर उन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दी। उन्होंने अपनी ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या (1) का कैच छोड़ा लेकिन वह कीरेन पोलार्ड (5) के रूप में चौथा विकेट हासिल करने में सफल रहे। क्रुणाल को अगले ओवर में उमेश ने पैवेलियन भेज दिया।
 
विकेट गिरने के बावजूद हार्दिक ने मुंबई की उम्मीदें बनाए रखीं। उन्होंने सिराज के आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़कर अपने प्रशंसकों को निराश भी नहीं किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में कोहली ने रचा इतिहास, RCB के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने