गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. alzarri joseph to join Mumbai Indians
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 28 मार्च 2019 (15:10 IST)

चोटिल एडम मिलने की जगह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज

चोटिल एडम मिलने की जगह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज - alzarri joseph to join Mumbai Indians
मुंबई। आईपीएल के खिताब को तीन बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ी एडम मिल्ने की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ से करार किया है। छब्बीस साल के मिल्ने को एड़ी की चोट के कारण आईपीएल मैच खेले बिना ही टीम से हटना पड़ा।
 
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के लिए चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है।'
 
उन्होंने बताया, 'जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए नौ टेस्ट और 16 एक दिवसीय मैच खेले है। दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 25 और एकदिवसीय में 24 विकेट झटके है।' 
 
श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी के बाद टीम में जोसेफ के जुड़ने से मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी। मुंबई की टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना शुरुआती मैच गंवा दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अश्विन को मार रहे थे कोलकाता वाले तो जश्न मना राजस्थान में