अश्विन को मार रहे थे कोलकाता वाले तो जश्न मना राजस्थान में
नई दिल्ली। राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने यहां मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकेडिंग से आउट किया।
बटलर ऐसे वक्त आउट हुए, जब वे टीम को जीत के दरवाजे तक ले जा रहे थे। अश्विन की इस तरह आउट करने से बटलर इतने बौखला गए कि ड्रेसिंग रुम आते आते भी झल्लाते रहे, अपशब्द बोलते रहे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के समर्थकों की भी अश्विन पर खासी नाराजगी रही।
यह नाराजगी कल कोलकाता नाइट राईडर्स और किंग्स 11 पंजाब के मैच में ट्विटर पर एक अलग तरह से देखी गई। कोलकाता नाइट राईडर्स के सलामी बल्लेबाजों ने आर अश्विन पर जमकर प्रहार किया। जिसकी बदौलत अश्विन खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 47 रन दिए।
दिलचस्प बात यह है कि इसका जश्न कोलकाता टीम से ज्यादा राजस्थान रॉयल्स के समर्थकों ने मनाया। क्योंकि अश्विन ने पहले मैच में बटलर को मांकडिंग तरीके से रन आउट कर दिया था। पेश है कुछ मजेदार ट्वीट्स
पिछले मैच की घटना पर ही नहीं कल हई मैच में एक घटना पर भी राजस्थान समर्थकों ने ट्विटर पर अश्विन की खूब खिल्ली उडाई। आंद्रे रसेल को 3 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। हुआ यह कि शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया लेकिन अंपायर ने नोबॉल करार दी। शमी का पैर क्रीज में ही था पर 4 की जगह सिर्फ 3 खिलाड़ी 30 यार्ड के घेरे के अंदर थे।
रसेल का कीमती विकेट न मिल पाने के कारण कप्तान अश्विन भी शमी पर खूब झल्लाए और राजस्थान समर्थकों ने मजे लिए। देखिए यह ट्वीट्स -