सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mankadi, Controversy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (18:51 IST)

खेलभावना पर अश्विन को लेक्चर देने का बीसीसीआई का कोई इरादा नहीं

खेलभावना पर अश्विन को लेक्चर देने का बीसीसीआई का कोई इरादा नहीं - Mankadi, Controversy
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म देने वाले आर अश्विन को ‘खेल भावना’ पर वह बोर्ड कोई लेक्चर नहीं देगा। 
 
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, अश्विन को खेलभावना पर लेक्चर देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उसने जो किया, वह नियमों के दायरे में था। अंपायर और मैच रैफरी वहां थे जिनका काम यह सुनिश्चित करना है कि मैच नियमों के दायरे में खेला जाएं। 
 
उन्होंने कहा, बीसीसीआई इसमें नहीं पड़ना चाहता। जहां तक शेन वार्न का सवाल है तो वह राजस्थान रायल्स के ब्रांड दूत हैं। वह इस मामले में तटस्थ नहीं हैं। 
 
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया था कि आईपीएल में कोई मांकड़िंग नहीं करेगा। 
 
अधिकारी ने कहा, मुझे पता है कि शुक्ला जी किस बैठक की बात कर रहे हैं। वह नया नियम आने से पहले की बात है जिसमें कहा गया है कि मांकड़िंग से पहले बल्लेबाज को चेतावनी देना जरूरी है। उसमें तय किया गया था कि गेंदबाज कम से कम बल्लेबाजों को चेतावनी जरूर देंगे। 
 
यह पूछने पर कि क्या धोनी ऐसा करते, उन्होंने कहा, वह ऐसा कभी नहीं करता लेकिन क्या इससे अश्विन गलत हो गया। उसे नियमों की काफी जानकारी है और वह हमेशा खामियों का फायदा उठाएगा। इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें
माइकल शूमाकर का बेटा बहरीन में फेरारी के साथ फार्मूला वन टेस्टिंग करेगा