मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Schumacher, Mick Schumacher, Formula One Test
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (18:54 IST)

माइकल शूमाकर का बेटा बहरीन में फेरारी के साथ फार्मूला वन टेस्टिंग करेगा

Michael Schumacher
पेरिस। सात बार के विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर का बेटा मिक शूमाकर दो अप्रैल को बहरीन में फेरारी के साथ अपना फार्मूला वन टेस्ट पदार्पण करेगा। इटली की टीम ने मंगलवार को यह घोषणा की। 
 
बीस वर्षीय माइक शूमाकर ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि यह शानदार अनुभव होगा, मैं इसके लिए उत्साहित हूं।’ 
 
वह बहरीन में ही फार्मूला टू में भी पदार्पण करेंगे। पिछले साल वह फेरारी ड्राइवर अकादमी के साथ जुड़ी इटली की टीम ‘प्रेमा’ के साथ पिछले साल फार्मूला थ्री चैम्पियन बने थे।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने एक और सूची जारी की, मेनका और वरुण गांधी की सीटें बदलीं