• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India Open badminton tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (18:26 IST)

8 भारतीय खिलाड़ी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में

8 भारतीय खिलाड़ी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में - India Open badminton tournament
नई दिल्ली। भारत के चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ियों ने मंगलवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।

पुरुष वर्ग में कार्तिक जिंदल, राहुल यादव, सिद्धार्थ ठाकुर और कार्तिकेय गुलशन कुमार ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई, जबकि महिला वर्ग में रितिका ठक्कर, वैदेही चौधरी, रिया मुखर्जी और प्राशी जोशी ने भी मुख्य ड्रॉ में स्थान बनाया।

कार्तिक जिंदल ने रूस के पावेल कोतसारेंको को 21-19, 21-9 से और हमवतन शरत दुन्ना को 21-12, 21-23, 21-19 से हराया। राहुल यादव ने हमवतन अनीत कुमार को 21-11, 21-12 से और अनंत शिवम जिंदल को 21-14, 21-15 से पराजित किया।

सिद्धार्थ ठाकुर को अमेरिका के मैथ्यू फोगार्टी से पहले राउंड में वाकओवर मिला और दूसरे राउंड में उन्होंने गुरप्रताप सिंह धालीवाल को 21-6, 21-13 से पराजित किया। कार्तिकेय ने सतेन्दर मलिक को 21-7, 21-5 से और सिद्धार्थ को 21-16, 21-13 से हराया।

महिलाओं में वैदेही को अमेरिका की लॉरेन लैम से और रिया मुखर्जी को हमवतन शैली राणे से वाकओवर मिल गया। रितिका ने मिस्र की दोहा हैनी को 21-6, 21-6 से और प्राशी ने श्रुति मुंडाडा को 21-14, 21-17 से हराया।

मुख्य ड्रॉ में कार्तिक का मुकाबला सातवीं सीड थाईलैंड के खोसित फेतप्रादब से, कार्तिकेय का बी साई प्रणीत से, राहुल का डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन से और सिद्धार्थ ठाकुर का थाईलैंड के सुपन्यु अविहिंगसेनन से होगा। महिलाओं में वेदैही का सामना सातवीं सीड चीन की हान युई से, प्राशी का तीसरी सीड चीन की ही बिंगजियाओ से, रिया का थाईलैंड की फित्यापोर्न चाइवान से और रितिका का आठवीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें
पहले भी मांकड़िंग का हिस्सा रह चुके हैं अश्विन और बटलर