• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Schumacher
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (00:25 IST)

फार्मूला वन के बादशाह शूमाकर के 50वें जन्मदिन पर प्रदर्शनी लगाएगा फेरारी

फार्मूला वन के बादशाह शूमाकर के 50वें जन्मदिन पर प्रदर्शनी लगाएगा फेरारी - Michael Schumacher
मारनेलो (इटली)। फार्मूला वन के दिग्गज माइकल शूमाकर के तीन जनवरी को 50वें जन्मदिन पर फेरारी एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।
 
 
कई बार के फार्मूला वन चैंपियन शूमाकर पांच साल पहले दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके सिर में चोटें आई थी, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं देखा गया। 
 
फेरारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘माइकल 50’ नामक यह प्रदर्शनी फेरारी के मारनेलो स्थित संग्रहालय में लगायी जाएगी। फेरारी इसका आयोजन ‘कीप फाइटिंग फाउंडेशन’ की मदद से कर रहा है जिसे दो साल पहले शूमाकर के परिवार ने शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
पर्थ टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया