सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Hyderabad, Rajasthan Royals, Cricket League
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2019 (18:05 IST)

आईपीएल में अपनी खोई हुई लय हासिल करने उतरेगी हैदराबाद

आईपीएल में अपनी खोई हुई लय हासिल करने उतरेगी हैदराबाद - IPL, Hyderabad, Rajasthan Royals, Cricket League
हैदराबाद। आईपीएल का अपना ओपनिंग मैच कड़ी टक्कर के बावजूद गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुक्रवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी खोई लय वापिस हासिल करने मैदान में उतरेगी। 

 
हैदराबाद ने अपना पहला मैच कोलकाता से 6 विकेट से गंवाया था, हालांकि हार के बावजूद मैच में हैदराबाद का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और उसने 3 विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैदराबाद का प्रदर्शन इस बार गेंदबाजी में खास नहीं रहा और उसके गेंदबाज बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके। 
 
दोनों ही टीमें अपने अपने ओपनिंग मैच हारने के बाद पटरी पर लौटना चाहती हैं। राजस्थान ने पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से करीबी से 14 रन से गंवाया था जिसमें टीम को जोस बटलर के मानकडिड रनआउट का खामियाजा भुगतना पड़ा था। राजस्थान के निचले क्रम ने भी मैच में निराश किया जो आखिरी ओवरों में जरूरी रन नहीं बना सके। 
 
हैदराबाद और राजस्थान के लिए शुक्रवार को मैच में अपनी गलतियां सुधारने का मौका भी रहेगा। हालांकि मेजबान टीम की स्थिति अधिक बेहतर दिखाई दे रही है जिसके पास घरेलू परिस्थितियों के साथ मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम है। 
 
टीम को अपने स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की वापसी से भी मजबूती मिली है जो कमाल की फार्म में है और पिछले संस्करण से बाहर रहने के बाद वापसी का पूरा फायदा उठा रहे हैं। वार्नर ने केकेआर के खिलाफ औपनिंग में 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रन की धुआधार पारी खेली थी और शीर्ष स्कोरर रहे थे जबकि भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 40 रन बनाए थे। 
 
हैदराबाद ने पिछला मैच बड़े स्कोर के बावजूद हारा और इसके लिए उसकी कमजोर गेंदबाजी वजह रही थी। लेकिन टीम के पास अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, बंगलादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल जैसे बढ़िया गेंदबाजों का क्रम है जो खुद भी वापसी कर टीम को पटरी पर लाना चाहेंगे। 
 
घरेलू टीम जहां गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी वहीं राजस्थान अपनी बल्लेबाजी में सुधार पर ध्यान देगी। बटलर और कप्तान अजिंक्या रहाणे पर टीम रन बनाने के लिहाज से ज्यादा निर्भर दिखती है जबकि टीम के निचले क्रम से भी योगदान की अपेक्षा है। टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पूरी तरह संतुलन बैठाना होगा। 
हैदरबाद की टीम कप्तान केन विलियम्सन की वापसी की भी उम्मीद कर रही है जो चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में भुवनेश्वर ने कप्तानी संभाली थी लेकिन वह गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे। टीम आशा करेगी कि विलियम्सन पहले घरेलू मैच में फिट होकर लौटें और टीम को विजयी पथ पर ले आए।
ये भी पढ़ें
अश्विन को नहीं करना चाहिए थी मांकड़िंग : मदनलाल