शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli new record in IPL
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (09:15 IST)

आईपीएल में कोहली ने रचा इतिहास, RCB के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल में कोहली ने रचा इतिहास, RCB के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने - Virat Kohli new record in IPL
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरू के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में 46 रन की पारी खेलकर आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले आरसीबी के पहले और लीग के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

विराट कोहली ने आईपीएल में अपने सभी रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बनाए हैं, जबकि रैना ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के अलावा गुजरात लांयस के लिए खेल चुके हैं। 
 
विराट कोहली ने आईपीएल में 165 मैचों की 157 पारियों में 38.85 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5000 रन पूरे किए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 130.61 रहा। आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं। सुरेश रैना के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्‍लेबाज हैं।
 
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सुरेश रैना आईपीएल के इसी सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्‍नई में 5 हजार रन का आंकड़ां छूने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 178 मैचों की 174 पारियों में 34.24 की औसत से 5034 रन बनाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 138.41 रन रहा।
 
ये भी पढ़ें
मलिंगा की आखिरी गेंद थी नो-बॉल, कप्तान कोहली को आया अंपायर पर गुस्सा