मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Malinga last ball was no ball, captain Kohli gets angry
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (10:35 IST)

मलिंगा की आखिरी गेंद थी नो-बॉल, कप्तान कोहली को आया अंपायर पर गुस्सा

मलिंगा की आखिरी गेंद थी नो-बॉल, कप्तान कोहली को आया अंपायर पर गुस्सा - Malinga last ball was no ball, captain Kohli gets angry
बेंगलुरु। मुंबई इंडियंस ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत पर उस समय बवाल हो गया जब मैच की आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी। लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कर रहे थे और सामने शिवम दुबे थे। उस गेंद पर सिर्फ एक रन बना, लेकिन रीप्ले में देखा गया कि मलिंगा का पैर क्रीज से आगे बढ़ा हुआ था। यानी वह एक नो बॉल थी, लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत गलत बात है। हम आईपीएल में खेल रहे हैं ना कि क्लब का कोई मैच। अंपायर को अपनी आंखें खोलकर रखनी चाहिए थीं। वह एक बड़ी नो बॉल थी। आखिरी गेंद पर इस तरह का फैसला बहुत बुरी बात है। करीबी मैचों में अगर इस तरह के फैसले आते रहे तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा।
 
उल्लेखनीय है कि अगर अंपायर इस गेंद को नोबॉल दे देते तो आरसीबी इस मैच में वापसी कर सकता था। उसे एक अतिरिक्त रन मिलने के साथ ही फ्री हिट भी मिलती जिस पर वह मैच में वापसी कर सकता था। 
 
मैच में खराब अंपायरिंग से मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि जब वह मैदान से बाहर गए तब किसी ने बताया कि वह एक नो बॉल थी। इस तरह के फैसले खेल के लिए अच्छे नहीं हैं। करीबी मुकाबलों में इस तरह के फैसले भारी पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
स्पिनरों का प्रदर्शन तय करेगा दिल्ली बनाम कोलकाता मैच का रुख