शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Mahendra Singh Dhoni, CSK, SRH
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (16:53 IST)

चेन्नई को शीर्षक्रम और हैदराबाद को मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

चेन्नई को शीर्षक्रम और हैदराबाद को मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - IPL, Mahendra Singh Dhoni, CSK, SRH
चेन्नई। पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चमत्कारी पारी के बावजूद एक रन से हारी चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के मैच में शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
 
एक ओर चेन्नई की समस्या उसके शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन है तो सनराइजर्स के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (517 रन) और जॉनी बेयरस्टो (445) ही रन मशीन बने हुए हैं। उसका मध्यक्रम अमूमन फ्लॉप ही रहा है। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ रविवार के मैच में हर किसी की जबान पर धोनी की धुआंधार पारी के चर्चे है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों की नाकामी से कप्तान पर बेजा दबाव बना। 
 
पिछले सत्र के हीरो शेन वाटसन (147 रन), अंबाती रायुडू (192 रन) और सुरेश रैना (207 रन) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। ऐसे में दबाव धोनी पर आ गया है जो अभी तक 314 रन बना चुके हैं। 
 
धोनी ने कल की हार के बाद कहा था, शीर्ष तीन बल्लेबाजों को फिनिशर की भूमिका निभानी होगी। अपने मैदान पर लौटी चेन्नई की टीम भले ही इस मैच में प्रबल दावेदार हो लेकिन यह सनराइजर्स के बेयरस्टो का यह इस सत्र का आखिरी मैच है जो विश्व कप की तैयारी के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। 
 
अभी तक धीमी साबित हुई चेपाक की पिच की आलोचना करते हुए चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसे शीर्ष बल्लेबाजों की विफलता का एक कारण बताया। 
 
उन्होंने कहा, चेन्नई की पिच पर फॉर्म हासिल करना मुश्किल है। हमने भी कुछ खराब खेला। ऐसे में धोनी और रायुडू पर काफी दबाव आ गया और यह जारी रहने पर हम टूर्नामेंट नहीं जीत सकेंगे। 
 
दूसरी ओर सनराइजर्स के हौसले कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली जीत के बाद बुलंद है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर आने के बाद वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। 
ये भी पढ़ें
IPL-12 : हैदराबाद से मिली पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई