Last Modified: संयुक्त राष्ट्र ,
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (15:26 IST)
हजारों पाकिस्तानी अफगानिस्तान पलायन कर गए
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ मौजूदा आक्रामक अभियान चलाए जाने की वजह से पिछले दो हफ्तों में हजारों लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए और पड़ोसी अफगानिस्तान में शरण मांग रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ने कहा है कि अशांत कबायली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के लगातार आक्रामक अभियान के कारण 75,000 से ज्यादा लोग करीब पिछले दो हफ्तों में अपने घरों से पलायन कर गए हैं। इनमें से बहुत से लोग अपने साथ थोड़ा-बहुत सामान लेकर गए हैं।
सीमा के दूसरी ओर पलायन करने वालों के अलावा पाकिस्तान सरकार का अनुमान है कि मौजूदा लड़ाई ने 4,70,000 लोगों को आंतरिक रूप से विस्थापित किया है।
जबकि यूएनएचसीआर, विश्व खाद्य कार्यक्रम, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य साझेदार राहत प्रयासों में समन्वय की कोशिशें कर रहे हैं और मदद कर रहे हैं। साफ-सफाई, साफ पीने का पानी और चिकित्सा संबंधी देखभाल की कमी हो रही है।
यूएनएचआरसी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि स्थानीय समुदाय विस्थापितों की मदद कर रहे हैं लेकिन संसाधनों की कमी है। एजेंसी ने विस्थापितों के लिए मानवीय सहायता पर भी जोर दिया। (भाषा)