1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: पेशावर , बुधवार, 6 अगस्त 2014 (17:51 IST)

पाक में सिख व्यापारी की हमले में मौत

पाकिस्तान
FILE
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत पेशावर में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में एक सिख व्यापारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिसके बाद सिखों ने प्रदर्शन किया एवं सड़क जाम कर दिया।

पुलिस अधीक्षक मुस्तफा तनवीर ने बताया कि पेशावर में हस्तनग्री इलाके के शादाब बाजार में अज्ञात बंदूकधारियों ने जगमोत सिंह, परम सिंह और मनमीत सिंह पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में जगमोत की मौत हो गई जबबि परम और मनमीत घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि ये लोग मोहल्ला जोगन शाह दाबगरी बाजार के बाशिंदे थे। वे आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। उनका सौंदर्य प्रसाधन का धंधा है।

तनवीर ने बताया कि पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से नाराज सिखों ने जीटी रोड जाम कर दिया। झड़प होने की भी खबर है। (भाषा)