गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. woman gives birth in taxi, 60 pound cleaning bill sent to her
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (15:46 IST)

टैक्सी में जन्मी बच्ची, कैब मालिक ने भेजा 5600 रुपए का बिल

टैक्सी में जन्मी बच्ची, कैब मालिक ने भेजा 5600 रुपए का बिल - woman gives birth in taxi, 60 pound cleaning bill sent to her
लंदन। ब्रिटेन के लंदन शहर में एक महिला ने कैब सफर के दौरान शिशु को जन्म दिया, जिसको लेकर कंपनी ने महिला को गाड़ी की सफाई के लिए 60 पाउंड (करीब 5600 रुपए) का बिल भेजा।
 
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, फराह कैकैनिडिन (26) को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने कैब में एक शिशु को जन्म दिया।
 
फराह उस समय हैरान रह गई जब कुछ दिनों बाद कैब चालक ने वाहन की सफाई और किराये को लेकर उसे 90 पाउंड का बिल भेजा। इस बिल में सफाई के लिए 60 पाउंड और 30 पाउंड किराया भी शामिल है।
Edited by : Nrapendra Gupta (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का चुनाव आयोग से सवाल, हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों की घोषणा अलग तारीखों पर क्यों?