• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Who was Mufti Shah Mir, accused of kidnapping Kulbhushan Jadhav
Last Updated : सोमवार, 10 मार्च 2025 (13:03 IST)

कौन था कुलभूषण जाधव के किडनैप का आरोपी मुफ्ती शाह मीर, पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या?

Mufti Shah Mir
पाकिस्तान के मुस्लिम स्कॉलर मुफ्ती शाह मीर की शुक्रवार की रात को बलूचिस्तान के तुरबत शहर में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुफ्ती शाह मीर पर पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा करने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की मदद करने का आरोप था।

'द डॉन' की खबर है कि पाकिस्तानी स्कॉलर मुफ़्ती शाह मीर की बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुफ़्ती पाकिस्तान की आईएसआई (इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस) स्पाई एजेंसी का मददगार बताया जाता है और उसने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की ईरान से अपहरण करने में मदद की थी।

जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को तुर्बत शहर में हुई। मुफ़्ती उस वक्त मस्जिद से रात की नमाज के बाद बाहर आ रहा था, जिस वक्त उन्हें गोली मारी गई। मुफ़्ती शाह मीर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (JUI-F) से जुड़ा था और एक विद्वान के छुपे हुए रूप में मानव और हथियार तस्करी का कार्य करता था, जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अक्सर पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों का दौरा करता था और आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने में मदद करता था। मुफ्ती की हत्या के पहले भी दो बार प्रयास हो चुके थे।

कौन था मुफ्ती शाह मीर: मुफ्ती शाह मीर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की कई अवैध ऑपरेशन में मदद करने के आरोप लगते रहे हैं। ईरान से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के अपहरण में भूमिका निभाने का भी आरोप लगा था। इसी के साथ मुफ्ती मीर पाकिस्तान की कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का भी सदस्य था। आईएसआई के सहयोगी के रूप में मीर कथित तौर पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में भी शामिल था। उस पर भारत में आतंकवादी घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया था। दक्षिण एशिया से परे मीर अफगानिस्तान में भी सक्रिय था, जहां उसने कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा की और पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में विद्रोही समूहों की निगरानी की।
Edited By: Navin Rangiyal