रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. WHO warning, Now Europe becomes the epicenter of the epidemic
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2020 (11:46 IST)

Corona virus : WHO की चेतावनी, अब यूरोप बना महामारी का केंद्र...

Corona virus : WHO की चेतावनी, अब यूरोप बना महामारी का केंद्र... - WHO warning, Now Europe becomes the epicenter of the epidemic
फाइल फोटो जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोप अब कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी का केंद्र बन गया है और चीन में इसके संक्रमण के चरम पर रहने के दिनों की तुलना में कहीं अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कई यूरोपीय देशों ने कड़े कदम उठाए हैं।

संगठन प्रमुख टेडरोज ये गेब्रेएसोस ने कहा, अब यूरोप इस महामारी का केंद्र बन गया है। उन्होंने दुनियाभर में इस वायरस से हुई 5000 मौतों को दुखद बताया। वायरस का नया केंद्र बनने से पूरे यूरोप में चिंता की लहर है।

इस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कई यूरोपीय देशों ने कड़े कदम उठाए हैं। इन देशों ने इटली से आवाजाही पर पाबंदियां लगाई हैं। यूरोपीय यूनियन के सभी 27 सदस्य देशों में वायरस पहुंच चुका है।

इन देशों में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच गया है। इटली के कुछ पड़ोसी देशों जैसे आस्ट्रिया और स्लोवेनिया ने अपनी सीमाओं पर यातायात पर सख्ती करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें
Corona virus : लखनऊ में मिला एक मरीज, संपर्क में आने वालों की भी जांच