नेपाल के एयरपोर्ट पर जब विमान को लगाना पड़ा धक्का
काठमांडू। कार को, मेटाडोर को यहां तक कि ट्रक और बस को भी स्टार्ट नहीं होने पर आपने लोगों को धक्का लगाते हुए देखा होगा, विमान को धक्का लगाने वाली यह तस्वीर देखकर हर किसी को आश्चर्य हो रहा है।
यह तस्वीर है नेपाल की। जहां सुरक्षाकर्मी और कुछ यात्री तारा एयरलाइंस के विमान को धक्का लगा रहे हैं। इस विमान पर तारा एयर लिखा हुआ स्पष्ट रूप से पढ़ा जा सकता है। धक्का लगाने की यह घटना बजूरा के कोल्टी एयरपोर्ट की है।
बताया जा रहा है कि तारा एयरलाइंस के इस विमान की लैंडिंग तो सुरक्षित हो गई थी, लेकिन लैंडिंग के बाद विमान टायर फटने से रनवे पर खड़ा हो गया। इसके बाद वह आगे नहीं बढ़ पाया। इस विमान के रनवे पर खड़े होने से दूसरे विमानों को उतरने और उड़ने में दिक्कत हो रही थी।
इस समस्या से निपटने के लिए वहां मौजूद यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों को विमान को धक्का लगाना पड़ा। धक्का देने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं।
इस वीडियो को देखकर राव वीरेन्द्र सिंह ने लिखा- जोर लगा के ह इ सा ssss