रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Washington to challenge Trumps third travel ban
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (10:12 IST)

ट्रंप के तीसरे यात्रा प्रतिबंध को चुनौती देगा वाशिंगटन

ट्रंप के तीसरे यात्रा प्रतिबंध को चुनौती देगा वाशिंगटन - Washington to challenge Trumps third travel ban
सिएटल। अमेरिका में वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने संघीय न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंधों के खिलाफ राज्य के मुकदमे पर लगाए गए स्थगन को हटा लें।
 
बुधवार को दायर की गई अर्जी में कहा गया कि स्थगन हटाने से इस महीने के अंत में लागू हाने वाले प्रतिबंध के तीसरे और ताजा संस्करण को चुनौती देने की अनुमति मिलेगी। इस मामले में शामिल अन्य पांच राज्य ओरेगोन, मैरीलैंड, मैसाच्युसेट्स, न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया हैं।
 
ट्रंप प्रशासन ने 24 सितंबर को ताजा प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिससे चाड, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सीरिया और यमन तथा वेनेजुएला सरकार के कुछ अधिकारी और उनके परिवार प्रभावित होंगे। यह आदेश 18 अक्टूबर से प्रभावी होना है।
 
नए प्रतिबंधों में सीरियाई नागरिकों के लिए वीजा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध भी शामिल है। ईरान के नागरिक आव्रजन, पर्यटन या व्यापार वीजा के योग्य नहीं होंगे लेकिन उन्हें अतिरिक्त जांच के साथ छात्र और सांस्कृतिक वीजा मिलता रहेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रोहिंग्या को बसाया तो हो सकता है हिन्दुओं का पलायन...