गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. viral video of huge white shark eats swimmer at sydney beach in australia caught on camera
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (16:27 IST)

आदमी को जिंदा निगली शार्क, देखें खौफनाक वीडियो

आदमी को जिंदा निगली शार्क, देखें खौफनाक वीडियो - viral video of huge white shark eats swimmer at sydney beach in australia caught on camera
आपने आदमी को मछली खाते तो देखा होगा। क्या आपने कभी मछली को आदमी खाते देखा है। इस दिल दहलाने वाली घटना को देखकर हर कोई हैरान है। ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक यह घटना बुधवार को सिडनी बीच के लिटिल बे एरिया में घटी। 
 
वहां मौजूद एक मछुआरे ने देखा कि एक शार्क मछली ने स्वीमिंग कर रहे एक शख्स को पानी में खींच लिया है और वो जान बचाने के लिए चिल्ला रहा है। इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। 
वीडियो में एक शख्स बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि शार्क मछली ने किसी को खा लिया है। मछुआरे के शोर मचाने पर वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने उस शख्स को बचाने की कोशिश भी की लेकिन इसमें करीब आधे घंटे लग गए और आधे घंटे बाद उस व्यक्ति के शरीर का आधा हिस्सा लेकर रेस्क्यू टीम बाहर निकली। घटना के बाद बीच को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
डॉ.जनक पलटा मगिलिगन ने 74 फलदार पौधों को रोपित कर मनाया जन्मदिन