शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Violence erupts in many cities of America, National Guard will be deployed
Written By
Last Updated : रविवार, 31 मई 2020 (01:11 IST)

अमेरिका के कई शहरों में भड़की हिंसा, नेशनल गार्ड की होगी तैनाती

अमेरिका के कई शहरों में भड़की हिंसा, नेशनल गार्ड की होगी तैनाती - Violence erupts in many cities of America, National Guard will be deployed
अटलांटा। जॉर्जिया के गवर्नर ने मिनेसोटा के जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या को लेकर अटलांटा और दर्जनों शहरों में हिंसा भड़कने के बाद नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा की। मिनीपोलिस और आसपास के शहरों में नेशनल गार्ड के 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।

मिनीपोलिस के उस श्वेत अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया जिसने अपने घुटने से अश्वेत जॉज फ्लॉयड के गले को दबाया था जिससे उसकी मौत हो गई।

गार्ड को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में भी तैयार रहने के लिए कहा गया है जहां बड़ी संख्या में लोग व्हाइट हाउस के बाहर जुट गए और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच डेट्रॉयट में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक एसयूवी में बैठे किसी शख्स ने गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गवर्नर ब्रायन केंप ने ट्वीट किया कि गार्ड के 500 सदस्यों को अटलांटा में जान और माल की रक्षा करने के लिए तत्काल तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह अटलांटा के मेयर के अनुरोध पर यह कदम उठा रहे हैं।(भाषा)