मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. America China Corona virus
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (08:05 IST)

अमेरिका का चीन पर आरोप, कोरोना के खतरे के बाद भी लोगों को दी देश से बाहर जाने की इजाजत

America
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया है कि चीन की सरकार ने कोरोना वायरस  संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा होने की जानकारी के बावजूद अपने लोगों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति दी।

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को दंडित करने से जुड़ी भविष्य की रणनीति पर फैसला करेंगे। ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह अपने चीनी समकक्ष से अभी बात नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद ही पोम्पियो का यह  बयान आया है।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 90 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और वह इस विश्वव्यापी महामारी के चीन को जिम्मेदार मानता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल