यूटीएस को यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष स्थान
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी (यूटीएस) को लगातार तीसरे वर्ष 'टाइम्स हायर एजुकेशन' की यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिया गया है। इसके अलावा ओवरऑल रैंकिंग में वह 6 स्थानों की छलांग लगाकर दुनिया में 15वें स्थान पर रही है।
यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 50 से कम के विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाता है और टाइम्स हायर एजुकेशन ऐसे 200 विश्वविद्यालयों की सूची जारी करता है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के 23 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है और इस मामले में वह सिर्फ ब्रिटेन से पीछे है।
यूटीएस के कुलपति अटिला ब्रंग्स ने कहा कि 50 वर्ष से कम पुराने विश्वविद्यालयों में भी यूटीएस नया है, क्योंकि अभी उसकी स्थापना को महज 29 साल हुए हैं। हमारा लक्ष्य दुनिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में शामिल होना है।
कई दूसरे विश्वविद्यालयों (विशेषकर एशिया के विश्वविद्यालयों) की तरह हमारे लिए प्रौद्योगिकी की परिभाषा सिर्फ विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित तक सीमित नहीं है। हम प्रौद्योगिकी को समाज में बदलाव के माध्यम के रूप में देखते हैं। (वार्ता)