जब शराब दुकान के बाहर महिलाओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा...
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में महिलाओं ने मंगलवार को शराब की दुकान का विरोध एक अनूठे ढंग से हनुमान चालीसा पढ़कर किया।
एरोड्रम थाना क्षेत्र के तिरुपति नगर मोहल्ले के महिलाएं सुबह हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुईं और आपस में चर्चा कर 50 से ज्यादा महिलाएं एकसाथ शराब की दुकान पर जा पहुंचीं। इतनी महिलाओं को एकसाथ देख कर दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया, लेकिन महिलाओं ने किसी तरह का विरोध या प्रदर्शन नहीं किया। महिलाएं प्रदर्शन करने की बजाय दुकान के बाहर बैठ गईं और उन्होंने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
महिलाओं को अचानक हनुमान चालीसा पढ़ता देख दुकान के कर्मचारियों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी हैरान रह गए। इस बीच प्रशासन के अधिकारी ने उनको समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं काफी देर तक बिना रुके हनुमान चालीसा पढ़ती रहीं।
अनुविभागीय दंडाधिकारी संदीप सोनी ने महिलाओं से बातचीत कर शराब दुकान हटवाने का आश्वासन दिया। इस पर महिलाओं ने अपना पाठ बंद किया। महिलाओं का कहना था कि उन्हें विश्वास है कि जिस तरह हनुमानजी ने सीताजी को रावण के चंगुल से छुड़ाया था, वैसे ही वे उन्हें शराब के इस राक्षस से भी बचाएंगे। (वार्ता)