मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA says, North Korea started producing Platinum again
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 8 जून 2016 (10:00 IST)

उ.कोरिया ने फिर शुरू किया प्लूटोनियम का उत्पादन

उ.कोरिया ने फिर शुरू किया प्लूटोनियम का उत्पादन - USA says, North Korea started producing Platinum again
वाशिंगटन। अमेरिका ने आज फिर आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की कड़ी में फिर से प्लूटोनियम ईंधन का उत्पादन शुरू कर दिया है।
 
अमेरिका के विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया में जो भी हो रहा वह चिंता का विषय है। योंगब्योन स्थित 5 मेगावाट के रिएक्टर से बचे हुए ईंधन को पुनर्प्रसंस्करण किया जा रहा है। यहीं से उन्होंने पिछली बार  परमाणु परीक्षण के लिए प्लूटोनियम प्राप्त किया था। इसलिये वे इसे दोहरा रहे हैं।
 
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) ने भी उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों का हवाला देते हुए आशांका व्यक्त किया था कि उत्तर कोरिया फिर से अपना प्लूटोनिम संयंत्र को सक्रिय कर रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी कारोबारियों से मोदी बोले, भारत वैश्विक विकास का नया इंजन बनने को तैयार