अमेरिका ने कसा ईरान पर शिकंजा, अर्द्धसैनिक बलों पर लगाए प्रतिबंध
वॉशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के एक अर्द्धसैन्य बल को वित्तीय सहयोग मुहैया कराने वाले उद्योगों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगाए। यह ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव बनाने की अमेरिका की नीति का हिस्सा है।
प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि बोनयाड तावोन बासिज नाम के 20 से अधिक उद्योगों का नेटवर्क बासिज रेजिस्टेंस फोर्स को वित्तीय सहायता मुहैया कर रहा था। यह फोर्स ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर का अंग है।
वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना चाहिए कि बोनयाड तावोन बासिज नेटवर्क और आईआरजीसी फ्रंट कंपनियों के साथ कारोबार के वास्तविक जगत में मानवीय प्रभाव हैं।’