रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA angry on khalistan supporters attack indian consulate in san francisco
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (09:50 IST)

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला, अमेरिका ने जताई नाराजगी

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला, अमेरिका ने जताई नाराजगी - USA angry on khalistan supporters attack indian consulate in san francisco
वाशिंगटन। अमेरिका ने कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की।  इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया।
 
खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की थी। खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए। हालांकि, वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही उन झंडों को हटा दिया।
 
इसके बाद, प्रदर्शनकारियों का एक समूह वाणिज्य दूतावास परिसर में घुस गया और दरवाजे तथा खिड़कियां तोड़ दीं।
 
व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद समन्वयक जॉन किर्बी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
 
किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विदेश मंत्रालय की राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मामले को देख रही है। मैं सैन फ्रांसिस्को पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि उचित जांच के लिए राजनयिक सुरक्षा सेवा, स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। जाहिर तौर पर विदेश मंत्रालय नुकसान की भरपाई के लिए काम करेगा लेकिन यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
 
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। अमेरिका में राजनयिक केंद्रों पर हिंसा एक दंडनीय अपराध है।
ये भी पढ़ें
सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र, हाथ जोड़कर दिल्ली बजट पास करने की अपील