रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US, South Korea start drills in show of force against North Korea
Written By
Last Modified: सोल , शनिवार, 11 नवंबर 2017 (09:01 IST)

उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन, अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन, अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास - US, South Korea start drills in show of force against North Korea
सोल। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त नौसेना अभ्यास शुरू किया है जिसमें तीन अमेरिकी विमानवाहक पोत भी शामिल हो रहे हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार यह अभ्यास उत्तर कोरिया के लिए स्पष्ट चेतावनी का संकेत है।
 
चार दिनों तक चलने वाला यह सैन्य अभ्यास शनिवार को दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर शुरू हुआ। दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार अमेरिका के तीन पोत - यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट और यूएसएस निमिट्ज शनिवार से मंगलवार तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
 
तीनों विमानवाहक पोतों के सोमवार तक एक साथ रहने की संभावना है। वर्ष 2007 के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिका के तीन युद्धपोत एक साथ पश्चिमी प्रशांत में होंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जीएसटी पर बड़ी राहत, क्या बोले मोदी...