सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US-Russia Cold War
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (12:23 IST)

यूरोप में अमेरिका की सैन्य शक्ति बढ़ने से रूस चिंतित

US-Russia relations
मास्को। रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 16 जनवरी को कहा कि अमेरिका यूरोप में सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए योजना बना रहा है। इससे क्षेत्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि वाशिंगटन एक नये दौर के हथियारों की दौड़ कर रहा है। इससे रूस-अमेरिका संबंध शीत युद्ध जैसे स्थिति में होंगे। रूस के अनुसार इस महीने अमेरिका ने पोलैंड को एक बख़्तरबंद ब्रिगेड भेजी। जिनमें 87 टैंक, 1 सौ 44 छोटे टैंक और 18 तोप शामिल हैं।
 
उधर इस वर्ष अमेरिका जर्मनी को 180 सैनिक और कई हेलीकॉप्टर से संगठित विमानन ब्रिगेड भेजेगा, पोलैंड को नौ सौ सैनिक भेजेगा और नॉर्वे को तीन सौ सैनिक भेजेगा।
ये भी पढ़ें
बेटे के लिए एनडी तिवारी ने थामा भाजपा का दामन