गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. us presidential election Donald Trump hindus Hindus atrocities
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (13:00 IST)

US election : अमेरिका में वोटिंग से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा सियासी दांव, उठाया अत्याचार का मुद्दा

Donald Trump
हिन्दू अमेरिकी समूहों ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने तथा उन्हें ‘‘कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म-विरोधी एजेंडे’’ से बचाने के वादे को लेकर पूर्व राष्ट्रपति की सराहना की है।
गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाओं में ट्रंप ने ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की’’। उन्होंने कहा कि वहां ‘‘पूरी तरह अराजकता की स्थिति’’ बनी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि मेरे निगरानी में ऐसा कभी नहीं होता। कमला हैरिस और जो बाइडन ने दुनिया भर में तथा अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इजराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और पूरी ताकत से शांति को वापस लाएंगे।’’
 
ट्रंप ने कहा कि हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से भी हिन्दू  अमेरिकियों की रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।’’ ‘हिन्दू ज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदूजा ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत आभारी हैं।
 
संदूजा ने कहा, ‘‘मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत आभारी हूं, हमेशा आभारी रहूंगा और हमेशा सराहना करूंगा। यह निराशाजनक है कि कमला हैरिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि इससे इस चुनाव में बड़ा बदलाव आने वाला है।’’ ‘हिन्दू एक्शन’ ने भी ट्रंप के बयान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
 
भारतीय-अमेरिकी नाथन पुनवानी ने कहा, ‘‘नैतिक स्पष्टता दिखाने और बांग्लादेश में हिन्दू  विरोधी नरसंहार की स्पष्ट निंदा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद।’’