मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. United Nations 'Champion of the Earth' award for PM Narendra Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (08:49 IST)

पीएम नरेन्द्र मोदी को यूएन का प्रतिष्ठित 'चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड'

पीएम नरेन्द्र मोदी को यूएन का प्रतिष्ठित 'चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड' - United Nations 'Champion of the Earth' award for PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रतिष्ठित ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। 
 
दोनों नेताओं को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संबंध में उनके प्रयासों और पर्यावरण कार्रवाई पर सहयोग बढ़ाने के लिए नीति नेतृत्व श्रेणी के तहत यह अवॉर्ड मिला है।
 
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की 2020 तक भारत से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को खत्म करने की प्रतिज्ञा को महत्वूपर्ण माना गया है। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को 'नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में नेतृत्व' के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को भी सराहा गया है। गौरतलब है कि चैंपियन ऑफ द अर्थ संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पर्यावरणी अवॉर्ड है।
ये भी पढ़ें
शिवभक्त राहुल अब जाएंगे प्रभु श्रीराम की शरण में, चित्रकूट से करेंगे चुनावी शंखनाद