UNICEF चीफ कैथरीन रसेल हादसे की शिकार, बच्चों से मिलने जा रही थीं इजराइल
यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल हादसे का शिकार हो गईं, वे गाजा पट्टी और इजरायल के दौरे पर जा रही थीं। इस दौरान मिस्र में वह दुर्घटना में घायल हो गईं। हादसे की वजह से उन्हें इजरायल के अपने दौरे को रद्द करना पड़ा
यूनिसेफ के मीडिया प्रमुख कर्टिस कूपर ने कहा, 'राफा के रास्ते में हमारा मानना है कि कार एक बड़े गड्ढे से टकरा गई या उसे रोकने की कोशिश की गई, जिससे कार गड्ढे में चली गई और पलट गई'
उन्होंने कहा कि रसेल को चोटे आई हैं और वह काफी तकलीफ में है, लेकिन उनके जख्म बहुत गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रसेल ने गाजा की अपनी यात्रा जारी रखी और फिर डॉक्टरों ने तय किया कि उन्हें और देखभाल की जरूरत है, इसलिए रसेल ने उस इलाके में तय बाकी यात्रा को रद्द कर दिया। हालांकि वह गाजा के अलावा इजरायल भी जाने वाली थीं. वह गाजा और इजरायल में हमले के दौरान मारे गए बच्चों के परिवारों के लिए जाने वाली थीं।
बुधवार को इजरायली सेना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के भीतर दाखिल हो गई। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अल शिफा अस्पताल के परिसर में इजरायली टैंक भी घुस चुके हैं, इसके अलावा इजरायली सेना ने मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और बदसलूकी की है। बता दें कि इसके पहले कैथरीन रसेल गाजा में मारे गए बच्चों के परिवार से भी मिलने पहुंची थीं।
Edited by navin rangiyal