गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ukraine Russia War : Ukraine attacks on Luhansk
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (15:29 IST)

5 शहरों पर हमले के बाद यूक्रेन का करारा जवाब, धमाकों से दहले लुहान्स्क और डोनेट्सक

ukraine Russia War
कीव। रूसी सेना के हमले का यूक्रेनी सेना भी जमकर जवाब दे रही है। यूक्रेन के 5 शहरों में हुए बम धमाकों के बाद यूक्रेन की सेना ने भी लुहान्स्क और डोनेट्सक पर गोलीबारी की। 
 
यूक्रेनी सेना का लुहान्स्क पर हमला : यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने पिछले 24 घंटों के भीतर लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) पर 177 बार गोले दागे हैं। डोनबास में युद्धविराम व्यवस्था नियंत्रण और समन्वय के संयुक्त केंद्र (जेसीसीसी) के लिए स्व-घोषित एलपीआर मिशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने यहां की 26 बस्तियों में 177 बार गोले दागे हैं।
 
डोनेट्सक पर भी यूक्रेनी हमला : यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में गोलाबारी की, जिसमें मिन्स्क समझौतों द्वारा निषिद्ध 10 गोले भी शामिल रहे। युद्धविराम के नियंत्रण और समन्वय के लिए संयुक्त केंद्र (जेसीसीसी) में डोनेट्स्क पीपल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा कि 120-मिमी कैलिबर के 10 गोले दागे गए।
 
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine Conflict: बाइडन की चेतावनी, युद्ध में मौतों के लिए रूस होगा जिम्मेदार