शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Typhoon Meranti in China
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (11:49 IST)

चीन में तूफान से भारी तबाही, 871 साल पुराना पुल ढहा

चीन में तूफान से भारी तबाही, 871 साल पुराना पुल ढहा - Typhoon Meranti in China
बीजिंग। चीन के फुजियांग प्रांत में आए विश्व में इस साल के अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफान मेरांती ने भारी तबाही मचाई। इस तूफान से योंगचुन काउंटी में 871 साल पुराना एक पुल ध्वस्त हो गया। 
 
फुजियांग प्रांत में 48 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से तूफान आया। इस तूफान से योंगचुन काउंटी में 871 साल पुराना एक पुल ध्वस्त हो गया। डोंगगुआन ब्रिज एक संरक्षित विरासत स्थल था और सोंग राजवंश के दौरान 1145 में इसका निर्माण किया गया था।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि फुजियान में एक समय 32 लाख से अधिक घरों में बत्ती गुल रही और 14 लाख 40 हजार घरों में गुरुवार रात से अभी तक बिजली नहीं है।
 
तूफान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 51 घायल हो गई हैं। तेज हवा के कारण शियामेन सिटी में पेड़ उखड़ गए हैं, खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं और कई समुदायों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र में मोदी के भाषण की प्रमुख बातें