बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सऊदी अरब ने दी ढाई लाख घरेलू जायरीनों को उमराह की अनुमति
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (16:27 IST)

सऊदी अरब ने दी ढाई लाख घरेलू जायरीनों को उमराह की अनुमति

Saudi Arabia | सऊदी अरब ने दी ढाई लाख घरेलू जायरीनों को उमराह की अनुमति
रियाद। सऊदी अरब हज और उमराह मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि मक्का की तीर्थयात्रा के दूसरे चरण में धीरे-धीरे 2,50,000 घरेलू तीर्थयात्रियों को उमराह की अनुमति देगा। गल्फ न्यूज ने बताया कि 18 अक्टूबर को उमराह का दूसरा चरण शुरू होगा जबकि तीसरा चरण में विदेशी जायरीनों को 1 नवंबर से यात्रा शुरू करने की अनुमति है।
उन्होंने आगे बताया कि विदेशों से आने वाले जायरीनों के कोटे की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि जो जायरीन उमराह करना चाहते हैं, उन्हें परमिट प्राप्त करने के लिए ईटमारना ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा।
 
विदेशों से आने वाले जायरीनों को 1 नवंबर से उमरा करने और पवित्र मस्जिदों में जाने की अनुमति दी जाएगी जिसे तीसरे चरण में धीरे-धीरे अस्थायी तौर पर धीरे-धीरे सेवा निलंबित करने की शुरुआत की जाएगी। हज और उमरा के लिए राष्ट्रीय समिति के सदस्य हनी अल ओमेरी ने कहा कि जायरीनों को अज रदह उल शरीफा और मदीना में पैगंबर की पुरानी मस्जिद में भी जाने की अनुमति होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप, बैंक ने बताया यह कारण