गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. sbi customer alert online service on sbi is not working but atm is working
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (16:34 IST)

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप, बैंक ने बताया यह कारण

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप, बैंक ने बताया यह कारण - sbi customer alert online service on sbi is not working but atm is working
देश के बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (Online Banking Services) आज ठप हो गई हैं। बैंक ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

हालांकि बैंक के एटीएम (ATM) और पीओएस मशीनें काम कर रही हैं। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी के कारण यह परेशानी सामने आई है। 
बैंक ने इस पर ट्‍वीट करते हुए कहा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
महिला के इलाज में मदद के लिए आगे आए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह