1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkey Election: Erdogan showed strength to the world, 1.7 million people gathered in a single rally
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 8 मई 2023 (22:29 IST)

भूकंप से तबाह तुर्की के तैयप एर्दोगन की महारैली, इकट्ठा हुए 17 लाख लोग

विनाशकारी भूकंप का सामना कर चुके तुर्की में तैयप एर्दोगान की लोकप्रियता का अंदाजा आप लाखों लोगों की भीड़ को देखकर लगा सकते हैं। शायद ही कोई नेता हो जिसकी रैली में इतनी भीड़ देखने को मिली हो। तुर्की में 14 मई को चुनाव होने वाले हैं। अब ऐसे में एर्दोगान ने इंस्तांबुल में रैली की। आपको ये जानकार हैरानी होगी की इस रैली में ऐतिहासिक रूप से कम से कम 17 लाख लोग एकट्ठा हुए।  
तस्वीरों में हर तरफ केवल और केवल जनसैलाब नजर आया। पैर रखने की भी जगह नहीं बची। एर्दोगन की इस ऐतिहासिक रैली में उन्होंने जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एके पार्टी) के शासन के दौरान हासिल की गई कई उपलब्धियों को रेखांकित किया।

रैली को संबोधित करते हुए एर्दोगन ने कहा कि सभी लोगों के साथ मिलकर उनकी सरकार मौजूदा शताब्दी को तुर्की के नाम स्थापित करेगी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
शिवसेना (यूबीटी) ने 'सामना' में लगाया आरोप, पवार अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में असफल रहे