बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tunnel dug with spoon, prisoners escaped from jail
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (18:48 IST)

चम्मच से खोद डाली सुरंग, जेल से कैदी हुए फरार

चम्मच से खोद डाली सुरंग, जेल से कैदी हुए फरार - Tunnel dug with spoon, prisoners escaped from jail
इसराइल। यहां की गिल्बोआ जेल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 6 कैदियों ने मिलकर एक जंग लगे चम्मच से सुरंग बनाई और फिर उस सुरंग के जरिए फरार हो गए। इस घटना से जेल प्रशासन भी सन्न रह गया

खबरों के अनुसार, इजराइल में 6 कैदियों चम्मच के जरिए सुरंग खोदी और फिर वहां से भाग निकले। बाद में जब जेल प्रशासन ने अंदर बनी सुरंग देखी तो पूरा मामला समझ में आया। हालांकि कैदियों को सुरंग बनाने में कई महीनों का समय लगा।

भागे हुए कैदियों की तलाश जारी है। कैदियों ने चम्मच के जरिए ऐसी सुरंग बनाई जो जेल से शुरू होकर मेनरोड पर निकलती है। इजरायली सेना प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि कैदियों का इस तरह से भागने की घटना बहुत ही गंभीर है।
ये भी पढ़ें
नरेंद्र मोदी ने कहा- ब्रिक्स उभरती अर्थव्यवस्थाओं की आवाज बना