गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump signs relief package after Hurricane Harvey, as Irma rampages
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (08:51 IST)

‘इरमा’ और ‘हार्वे’ से तबाही, ट्रंप ने किए राहत पैकेज पर हस्ताक्षर

‘इरमा’ और ‘हार्वे’ से तबाही, ट्रंप ने किए राहत पैकेज पर हस्ताक्षर - Trump signs relief package after Hurricane Harvey, as Irma rampages
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस द्वारा पारित 15 अरब डॉलर के तूफान राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किए है। इससे कुछ घंटों पहले सदन ने इस पैकेज को 90 के मुकाबले 316 मतों से पारित किया था।
 
हार्वे के टेक्सास में तबाही मचाने और दूसरे तूफान इरमा के फ्लोरिडा में नुकसान पहुंचाने के मद्देनजर आपात निधि को जारी करने के लिए ट्रंप और कांग्रेस के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने एक समझौता किया जिसके परिणामस्वरूप यह प्रस्ताव पारित किया गया। सीनेट ने गुरुवार को इस विधेयक को 17 के मुकाबले 80 मतों से आसानी से पारित कर दिया था।
 
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकाबी ने ट्विटर पर कहा कि ट्रंप ने तूफान में जीवित बचे लोगों के लिए अत्यावश्यक राहत मुहैया कराते हुए इस पैकेज पर हस्ताक्षर किए।
 
इस विधेयक में अमेरिका को रिण सीमा बढ़ाने का अधिकार देने और संघीय सरकार को आठ दिसंबर तक फंड मुहैया कराने का प्रावधान है। इसके तहत आपात राहत फंड जारी किए जाएंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी 5,000 करोड़ रुपए लें और किसानों का कर्ज माफ करें: फड़णवीस