• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says, meeting with Kim Jong fixed
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (10:18 IST)

किम जोंग के साथ बैठक तय, ट्रंप ने चीन को सराहा

Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मेरे और उतर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बैठक तय हो चुकी है और उन्होंने बैठक को तय कराने के लिए चीन की सराहना की। 
 
ट्रंप ने कहा कि चीन ने समाधान तलाशने की ओर बढ़ने में हमारी बहुत बड़ी मदद की है। उन्होंने कहा कि मेरे और जोंग उन के बीच बैठक तय हो चुकी है। मुझे उम्मीद है कि यह बैठक अच्छी रहेगी। परमाणु हथियारों से निजात पाना उनके और सभी के लिए अच्छा होगा।
 
ट्रंप ने अमेरिका और चीन के बीच जारी कारोबारी संघर्ष पर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। चीन के अधिकारियों के बयानों से मतभेद को कारोबारी संघर्ष का नाम दे दिया था। उन्होंने कहा कि हम सही तरीके से आगे बढ़ रहे हैं और हम कुछ बेहतरीन काम करेंगे।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के कोहाट इंक्लेव में भीषण आग, 4 की मौत