बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire at Kohart Enclave in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (10:22 IST)

दिल्ली के कोहाट इंक्लेव में भीषण आग, 4 की मौत

Delhi
फाइल फोटो
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पीतमपुरा के कोहाट इंक्लेव में एक घर में शुक्रवार को तड़के भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए।
 
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार आग लगने की सूचना तड़के 2 बजकर 48 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियों को भेजा गया। सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। यहां से 4 शवों को निकाला गया। मरने वालों में पति-पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूतल पर लगी, जो ऊपरी मंजिल पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। आग की वजह से पार्किंग में खड़ी 5 गाड़ियां और मोटरसाइकलें भी जलकर खाक हो गए। घायलों को रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में हैं तालिबान के सुरक्षित पनाहगाह : पेंटागन