• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. baby born four years after parents death
Written By
Last Updated :बीजिंग , शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (10:03 IST)

माता-पिता की मौत के चार साल बाद जन्मा बच्चा

माता-पिता की मौत के चार साल बाद जन्मा बच्चा - baby born four years after parents death
बीजिंग। चीन में एक सेरोगेट मां ने एक बच्चे को उसके माता-पिता की मौत के चार साल बाद जन्म दिया है। इस बच्चे के माता-पिता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। 
 
चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2013 में हुई इस दुर्घटना से पहले इस दंपति का प्रजनन संबंधी उपचार चल रहा था। दंपति की मौत के बाद उनके माता-पिता ने उनके निषेचित भ्रूण को हासिल करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। इस निषेचित भ्रूण को ननजिंग के पूर्वी शहर के एक अस्पताल में रखा गया था। 
 
बीजिंग न्यूज ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि बच्चे को नौ दिसंबर को लाओस की सेरोगेट मां ने जन्म दिया। चीन में सेरोगेसी अवैध है और इस तकनीक से बच्चे की इच्छा रखने वालों को विदेश में विकल्प तलाशने पड़ते हैं।
 
बच्चे के दादा-दादी को निषेचित भ्रूण को चीन से बाहर ले जाने के लिए कई रोड़ों को हटाना पड़ा और बच्चे के जन्म के बाद उसका पितृत्व और नागरिकता साबित करनी पड़ी। 
 
परिवार की इसमें मदद करने वाले सेरोगेसी विशेषज्ञ लियू बाओजुन ने बताया कि हमने पहले सोचा था कि निषेचित भ्रूण को हवाई मार्ग से ले जाया जाए लेकिन कोई भी एयरलाइन इसे ले जाने की इच्छुक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद परिवार ने निषेचित भ्रूण को सड़क के रास्ते से लाओस ले जाने का फैसला किया जहां सेरोगेसी वैध है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सावधान, भारत में खड़ा हो सकता है बड़ा जल संकट