शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says maybe US will have a president for life someday
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 4 मार्च 2018 (08:50 IST)

हो सकता है कि अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो : ट्रंप

हो सकता है कि अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो : ट्रंप - Trump says maybe US will have a president for life someday
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे विचार से यह अच्छी बात है कि अब चीन में राष्ट्रपति आजीवन इस पद पर बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने चुटकी ली कि हो सकता है, अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो।
 
ट्रंप के साउथ फ्लोरिडा इस्टेट में रिपब्लिकन दानकर्ताओं के लिये आयोजित भोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी की। 'सीएनएन' की खबर के अनुसार, यह टिप्पणी उसे मिली रिकॉर्डिंग पर आधारित है।
 
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में सत्ता पर पूर्ण पकड़ हासिल कर ली है। ट्रंप ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा, 'वहां (चीन में) अब आजीवन काल के लिए राष्ट्रपति होगा। बहुत खूब।' ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है।'
 
बहरहाल ट्रंप ने इस दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की भी आलोचना की और उन पर धांधली के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि इराक में अतिक्रमण अब तक का एकमात्र सबसे गलत फैसला था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं नेहरू-पटेल जिम्मेदार