गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jinnah initially did not want a Pakistan for Muslims: Farooq Abdullah
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 4 मार्च 2018 (09:06 IST)

फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं नेहरू-पटेल जिम्मेदार

फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं नेहरू-पटेल जिम्मेदार - Jinnah initially did not want a Pakistan for Muslims: Farooq Abdullah
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल जिम्मेदार हैं।
 
उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान बनाने वाले नहीं थे। उन्होंने कहा कि कमिशन आया, उसमें फैसला किया गया कि हिंदुस्तान का बंटवारा नहीं करेंगे। हम मुसलमानों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व रखेंगे। सिखों व अन्य अल्पसंख्यकों को विशेष प्रतिनिधित्व देंगे मगर मुल्क का बंटवारा नहीं करेंगे।'
 
अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्ना ने इसे मान लिया लेकिन जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल ने इसे नहीं स्वीकार किया। अगर उस समय मांगें मान ली गई होतीं तो बंटवारा नहीं होता, आज कोई बांग्लादेश, पाकिस्तान नहीं होता। जब ये नहीं हुआ तो जिन्ना फिर से अलग देश पाकिस्तान बनाने की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस के बाहर व्यक्ति ने खुद को गोली मारी