मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump announces heaviest ever North Korea sanctions
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (10:34 IST)

ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर लगाया अब तक का सबसे बड़ा प्रतिबंध

ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर लगाया अब तक का सबसे बड़ा प्रतिबंध - Trump announces heaviest ever North Korea sanctions
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है।
 
ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया की शिपिंग इंडस्ट्री और ट्रेडिंग कंपनियों पर कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। ट्रंप प्रशासन की ओर से उत्तर कोरिया के खिलाफ की गई यह अब तक की यह सबसे कड़ी कार्रवाई है। अमेरिकी वित्त विभाग ने 28 जलपोत और नौपरिवहन से जुड़ीं जिन 27 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ये कंपनियां उत्तर कोरिया, चीन और सिंगापुर में पंजीकृत हैं।
 
परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों से दूरी बनाने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया के इन कार्यक्रमों को जारी रखने के कारण अमेरिका ने उसके  खिलाफ यह बड़ी घोषणा की है।
 
ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका की उत्तर कोरिया के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी पाबंदी होगी। आज मैं उत्तर कोरियाई शासन के विरुद्ध नए और अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंधों की घोषणा करता हूं।
 
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का वित्त विभाग जल्द ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों और सैन्य शक्ति के लिए पैसा मुहैया कराने वाले राजस्व और ईंधन के स्रोत को खत्म करने के लिए कदम उठाएगा। हमारी इस घोषणा का उद्देश्य उत्तर कोरिया को पाबंदियों से बचाने में मदद करने वाले पोत, नौ-परिवहन कंपनियों और व्यापारिक कारोबार पर निशाना साधना है।
 
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार ताजा पाबंदियों की घोषणा से पहले से ही खराब चल रहे अमेरिका और उत्तर कोरिया के संबंधों में और तल्खी आ सकती है। साथ ही, शीत ओलंपिक खेलों के बहाने दोनों कोरियाई देशों के बीच बनी निकटता पर भी इसका असर होगा। अमेरिका की यह घोषणा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच मुलाकात की संभावना के मद्देनजर चल तैयारियों के बीच आई है। 
 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 2 सप्ताह पूर्व ही दक्षिण कोरिया जाने के क्रम में टोकियो में ठहराव के दौरान इन पाबंदियों के संकेत दे दिए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अब ओबीसी बैंक में 389 करोड़ का घोटाला