Truck Slams Into Christmas Market, Say Berlin Police
Written By
Last Updated :बर्लिन , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (07:41 IST)
बर्लिन के क्रिसमस बाजार में घुसा ट्रक, 12 की मौत
बर्लिन। जर्मन मीडिया में आई खबरों के अनुसार बर्लिन के मध्य स्थित भीड़ भरे क्रिसमस बाजार में एक ट्रक घुस गया। हादसे में12 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।
बर्लिन के दो प्रमुख समाचार पत्रों बरलाइनर मोर्गेनपोस्ट और बरलाइनर जेतुंग ने खबर दी है कि सोमवार शाम ट्रक बाजार में प्रसिद्ध स्मारक केजर विलहेलम मेमोरियल चर्च के बाहर भीड़ में घुस गया। मोर्गेनपोस्ट ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें टूटे हुए टेबल और स्टॉल दिख रहे हैं।
पुलिस को शक है कि क्रिसमस बाजार में लॉरी जानबूझकर दौड़ाई गई। वीडियो फुटेज से पता चलता है कि बाजार में लगे कई स्टॉल टूट गए हैं और लोग जमीन पर गिरे हुए हैं। बर्लिन मॉर्गनपोस्ट के एक रिपोर्टर ने बाजार के हालात के बारे कहा कि यहां का दृश्य डरावना है।
जर्मन पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध की मौत हो गई है, जबकि दूसरा संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि वो इस घटना से व्यथित हैं। उनकी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है।