बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal attacks Modi on Malya Issue
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (07:44 IST)

केजरीवाल बोले, माल्या को देश से भगाने में मोदी का हाथ

Arvind Kejriwal
कनकोलिम। आम आदर्मी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यवसायी विजय माल्या को देश से बाहर भगाने में उनका हाथ है।
 
केजरीवाल ने पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब गत सप्ताह आप पैसे निकालने या पैसे जमा करने के लिए कतार में खड़े थे तब केंद्र सरकार ने विजय माल्या के 1200 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। कुछ सप्ताह पहले जब देश कतारों में खड़ा था तो उसी दौरान 63 लोगों के 6000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि मैं देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा आलोचक हूं। लेकिन मैं यह विश्वास करता था कि मोदी व्यक्तिगत रूप से र्इमानदार हैं लेकिन एक महीने पहले मुझे कुछ दस्तावेज मिले हैं जिससे मेरे दिमाग में यह शंका उत्पन्न हो रही है कि मोदी जी ने घूस ली हैं। (वार्ता)    
ये भी पढ़ें
अब पाकिस्तान में भी नोटबंदी, नहीं चलेंगे पांच हजार के नोट...