शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. TikTok video of Nepals former crown princess and daughters goes viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (00:11 IST)

TikTok पर वायरल हुआ नेपाल की पूर्व राजकुमारी का वीडियो

TikTok पर वायरल हुआ नेपाल की पूर्व राजकुमारी का वीडियो - TikTok video of Nepals former crown princess and daughters goes viral
काठमांडू। टिकटॉक (TikTok) वीडियो का खुमार नेपाल के पूर्व शाही परिवार तक भी पहुंच गया है। नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी दो बेटियों का एक नेपाली गाने पर नृत्य करने का टिक-टॉक वीडियो वायरल हुआ है।
 
हिमानी पहली बार टिक-टॉक पर सामने आई हैं। उनकी बेटी पूर्णिका ने हाल में अपना टिक-टॉक अकाउंट माई रिपब्लिका नाम से बनाया है।
 
हिमानी नेपाली राजगद्दी के तत्कालीन उत्तराधिकारी पूर्व युवराज पारस की पत्नी हैं।
 
 भारत में जन्मी हिमानी वीडियो में अपनी बेटियों पूर्णिका और कृतिका के साथ नेपाली गाने ‘गुरुस को फेड मुनी’ पर नृत्य करती नजर आ रही हैं।
 
हिमानी इस समय कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए वैश्विक यात्रा पर लगी रोक की वजह से थाईलैंड में फंसी हुई हैं। वे अपनी बेटियों से मिलने गई थीं, जो वहां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
 
काले रंग के परिधान में 43 वर्षीय हिमानी बेटियों के साथ कदम से कदम मिलाकर नृत्य करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को पूर्णिका ने सोमवार को टिकटॉक अकाउंट पर अपलोड किया था और अब यह नेपालियों के बीच वायरल हो गया है।
 
पूर्णिका ने वीडियो के साथ लिखा- हमें यह हमारी मां से मिला है। पूरी ईमानदारी से हम कह रहे हैं हमारी मां खास हैं।
 
पूर्णिका के इस वीडियो को मंगलवार सुबह तक 17 हजार लोग पसंद कर चुके हैं जबकि करीब एक हजार लोगों ने कमेंट किया। करीब 1,800 लोगों ने वीडियो को शेयर किया।
 
इस समय नेपाल में मौजूद पूर्व युवराज पारस शाह ने भी वीडियो का शेयर करते हुए लिखा है- ‘मेरा परिवार’। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरी जाति के लड़के से प्यार करने पर माता-पिता ने बेरहमी से कर दी गर्भवती बेटी की हत्या