शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Theresa does not hesitate to say she would kill 100000 men
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (11:53 IST)

परमाणु हमले से लाखों को मार सकती हैं थेरेसा, बयान पर बवाल...

परमाणु हमले से लाखों को मार सकती हैं थेरेसा, बयान पर बवाल... - Theresa does not hesitate to say she would kill 100000 men
लंदन। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं थेरेसा मे ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि वह जरूरत पड़ने पर परमाणु हमला कर लाखों लोगों को मार सकती हैं। ब्रिटिश पीएम के इस बयान से ब्रिटेन समेत दुनियाभर के नेता हैरान रह गए।
 
मामला उस वक्त का है जब ब्रिटिश संसद में ट्राइडंट न्यूक्लियर वेपंस प्रोग्राम के नवीनीकरण पर चर्चा की जा रही थी। 
 
ब्रिटिश संसद में ट्राइडंट न्यूक्लियर वेपंस प्रोग्राम के नवीनीकरण पर चर्चा के दौरान सांसद जॉर्ज क्रिवेन ने पीएम थेरेसा से सवाल पूछ लिया, 'क्या आप परमाणु हमले के लिए तैयार हैं जिसमें लाखों, पुरुष, महिलाएं और बच्चों की मौत हो सकती है?' इस सवाल के जवाब में ब्रिटिश पीएम ने एक शब्द कहा- यस।
 
थेरेसा ने कहा कि अगर ब्रिटन अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर देता है तो यह गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई होगी। हालांकि उन्होंने माना कि ट्राइडेंन्ट मिसाइल सिस्टम दुश्मनों से देश की सुरक्षा के लिए है लेकिन जिस सवाल का सीधा जवाब देने से दुनिया के बड़े-बड़े नेता बचते हैं, उसका जवाब थेरेसा ने आसानी से दे दिया।
 
संसद में कहा गया कि न्यूक्लियर मिसाइलों के नवीनीकरण पर 30 बिलियन पाउंड की राशि खर्च होगी। 
 
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन ने अपने कार्यकाल में न्युक्लियर वेपंस के नवीनीकरण को लेकर सोमवार को लेकर वोटिंग का फैसला किया था, इस पर चर्चा की जा रही थी। 
ये भी पढ़ें
#webviral बार डांसर के साथ जमकर नाचे जेडीयू विधायक श्याम बहादुर, वीडियो हुआ वायरल