शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webviral jdu mla shyam bahadur singh obscene video dance
Written By

#webviral बार डांसर के साथ जमकर नाचे जेडीयू विधायक श्याम बहादुर, वीडियो हुआ वायरल

#webviral बार डांसर के साथ जमकर नाचे जेडीयू विधायक श्याम बहादुर, वीडियो हुआ वायरल - webviral jdu mla shyam bahadur singh obscene video dance
बिहार के सीवान के बड़हरिया से विधायक जेडीयू के श्याम बहादुर सिंह ने हाल ही में अपने नाचने का शौक जमकर पूरा किया। मौका था एक शादी का आयोजन जिसमें ऑर्केस्ट्रा और बार डांसर का भी इंतजाम था। यहां कार्यक्रम शुरू हुआ और विधायक महोदय नाचने लगे बार डांसरों के साथ, जिसका वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर जमकर वायरल। 

फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
श्याम बहादुर सिंह नीतीश कुमार के पसंदीदा विधायकों में शुमार माने जाते हैं। इनका शौकिन व्यवहार अधिकतर चर्चा में बना रहता है। पहले भी इनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जहां वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में नाचते नजर आए हैं। एक बार सिंह हाथी से विधानसभा पहुंचे थे। इस खबर ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी। देखिए सिंह कैसे झूम के नाच रहे हैं बार डांसरों के साथ इस वीडियो में। 
 
ये भी पढ़ें
सरदार सरोवर पर पनबिजली स्टेशन हुआ चालू